रायपुर

शराब घोटाला, सुनवाई टली अब 9 को
02-May-2025 6:42 PM
शराब घोटाला, सुनवाई टली अब 9 को

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 2 मई। 2200 करोड़ के शराब घोटाला मामले में आज के लिए तय सुनवाई टल गई है । ईओडब्लू  की विशेष कोर्ट में होनी थी।  जो डिस्टिलरी कंपनियों को आरोपी बनाने को लेकर याचिका लगाई गई थी। कोर्ट ने इस मामले में पांच कंपनियों को नोटिस जारी कर चुकी है। और इनके मैनेजर एक सुनवाई में आ चुके हैं। आज की टली सुनवाई 9 मई को होगी ।यह याचिका शराब घोटाले के मुख्य आरोपी अनवर ढेबर और निलंबित आईएएस  अनिल टुटेजा ने लगायी थी। अनवर पूर्व मेयर एजाज ढेबर का भाई है।


अन्य पोस्ट