रायपुर
25.92 लीटर गोवा व्हिस्की, रिबॉटलिंग के ढक्कन खाली शीशियां जब्त
02-May-2025 4:36 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 2 मई। तिल्दा मोहरा मार्ग पर सब्जी मंडी के पास किराए के गोदाम पर तिल्दा पुलिस बल और आबकारी अमले ने दबिश दी । जहां मध्यप्रदेश से शराब मंगाकर उसे रीपैक कर अवैध रूप से अधिक दाम पर बेची जा रही थी।
उससे 144 पाव मध्य प्रदेश की गोवा व्हिस्की मात्रा 25.92 बल्क लीटर कीमत 17280/- रुपए ,रिबॉटलिंग करने में प्रयुक्त 1000 मसाला मदिरा पाव का ढक्कन , 100 पाव की खाली शीशियां , 01 प्लास्टिक कुप्पी , 01 विद्युत् टेस्टर जब्त किया गया । गुलाब अंसारी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)(क )(च )(ज ),34(2),36 एवं 59(क ) के तहत प्रकरण कायम किया गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे