रायपुर

बीती शाम की आंधी से चरमराई राजधानी
02-May-2025 4:26 PM
बीती शाम की आंधी से चरमराई राजधानी

कई ईलाकों में बिजली-पानी ठप 

घर में शादी की वजह से छत पर रखा सामान बर्बाद 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 2 मई।
गुरूवार शाम के आंधी बारिश से राजधानी  की बिजली, सडक़ पानी की चरमराई व्यवहार 18 घंटे बाद भी सुधर नहीं पाई है। कल शाम 95 किमी की आंघी ने  शहर में जगह जगह पेड़, खंभे,शेड आदि टूटकर धराशाई होने से ट्रैफिक व्यवस्था भी जाम से परेशान रही। खासकर बिजली गुल होने से  शहरवासी  रात भर हलाकान रहे। बिजली दफ्तरों से कर्मचारियों के नदारद रहे। 

चंगोराभाठा बिजली आफिस में सुबह भी कोई नहीं था।और इलाके में सुबह 11 बजे तक  लाइट बंद रही है।16घंटे हो गए। आदर्श नगर मोवा गली नंबर 8 में , कुल 13 घण्टे बिजली बंद रही।सुबह 4 बजे बिजली आई। इस सेन पहले कल रात कबीर नगर बिजली आफिस में एक अकेला कर्मचारी भीड़ आते देख रात में ही बंद करके चला गया। शाम 4 बजे मची तबाही के दो ढाई घंटे बाद महापौर मीनल चौबे, सभापति सूर्यकांत राठौड, कलेक्टर गौरव सिंह, एसएसपी लाल उमेद सिंह, निगमायुक्त विश्वदीप सभी विभागों के अमले लेकर सुधार कार्य में जुटे। पहले वीआईपी इलाकों की व्यवस्था बहाल की गई और उसके बाद धीरे धीरे कर शेष शहर में बिजली आपूर्ति शुरू की जाती रहीं बताया गया था कि राजधानी को रौशन करने वाले 133 केवी के तीनों फीडर कल ठप हो चुके थे। साथ ही फीडर से ट्रांसफॉर्मर और खंडों तक जगह जगह मल्टीपल फाल्ट हुए। इस वजह से कई इलाकों में शुक्रवार दोपहर तक बिजली आपूर्ति शुरू नहीं  हो पाई । इस वजह से निगम की टंकियों में रात पानी नहीं भरे जाने से सुबह की जला पूर्ति पर भी असर पड़ा ।  कल की इस आंधी से उपजी अव्यवस्था और बहाली को लेकर लोगों में जमकर नाराजगी रही । सोशल मीडिया के व्हाट्सएप को हर ग्रुप में निगम बिजली अमले को लेकर जमकर आक्रोश रहा। लोगों ने महापौर, पार्षद   और निगम अमले को कोसते रहे। खासकर पार्षदों के फोन न उठाने और पहुंच से दूर होने पर । इनका कहना था कि मौसम विभाग पांच दिन पहले से ही रोजाना अलर्ट जारी कर आगाह कर रहा था लेकिन निगम और बिजली अमला नजरअंदाज किए हुए था जिसका खामियाजा कल रात से राजधानी भोग रही है। केवल वीआईपी इलाके सुकून में रहे।  लोगों ने बिजली विभाग के बारिश पूर्व मेंटेनेंस की पोल खोलते मैसेज पोस्ट करते रहे।  

बिजली दफ्तरों से अमला गायब, ताला बंद 

कुछ स्थानों पर रात भर  चला काम - मंडल

विद्युत कंपनी  ने एक बयान जारी कर बताया कि  रायपुर, दुर्ग तथा राजनांदगांव क्षेत्र मे विद्युत खंभों और लाइनों  को हुए नुकसान के कारण विद्युत आपूर्ति बाधित हुयी। बहुत से जगहों पर फीडर, खंभों, तारों पर पेड़ गिरने से टूट फूट भी हुई है। आंधी की सर्वाधिक तीव्रता रायपुर क्षेत्र में थी। रायपुर शहर मे राठौर चौक मे हनुमान मंदिर सहित पेड़ गिरने से 33 के वी  लाइन टूट गई।देवेन्द्र नगर का शेड, सिमगा का टोल प्लाजा टूट गया। बलोदा बाजार -भाटापारा मे अनेक स्थानों पर पेड़, खंबे, 33 के वी लाइन टूटे हैं। दुर्ग क्षेत्र मे 132 के वी तार टूटने से स्क्रैप यार्ड में आग भी लगी।  बेमेतरा ,साजा,धमधा, पाटन, गुणर्देही ,बालोद, चरोदा,दुर्ग मे 33 के वी नेटवर्क को क्षति पहुँची।  राजनांदगांव क्षेत्र में पारीनाला के पास 132 के वी के इंडस्ट्रीयल फीडर को क्षति पहुंची।   चिल्फी और झलमला के पास जंगल में 33 केवी के तार टूटने से आपूर्ति बाधित हुई।

शहर डूबा रहा अंधेरे में -  उपाध्याय

पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने भारतीय जनता पार्टी की ट्रिपल इंजन की सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि पूरे 24 घंटे का समय बीत जाने के पश्चात् भी शासन-प्रशासन की कोई जिम्मेदारी दिखाई नहीं दे रही है। सीएसईबी के अधिकारी कर्मचारी, निगम अमला, वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी  यहां तक कि बीजेपी के कोई नेता, जनप्रतिनिधि की भी कोई प्रतिक्रिया नजर नहीं आ रही। कल शहर में आधे से ज्यादा स्थानों की विद्युत लाईनें स्थानों में रात्रि तक लाईट बंद रहीं एवं कई स्थानों की विद्युत लाईनें अभी तक सुधरी नहीं। उपाध्याय ने कहा छत्तीसगढ़ में पार्षद महापौर विधायक सांसद नदारत हो चुके हैं।

 

बारिश से पहले आए आंधी तूफान में ही ट्रिपल इंजन सरकार पूरी तरह फेल हो चुकी है, सीएसईबी के अधिकारी कर्मचारी ना फोन उठाएं ना जवाब देने को तैयार जनता बहुत ज्यादा त्रस्त हुई। 24 घंटे होने को आए रायपुर शहर के कुछ क्षेत्रों में अभी भी लाइट गोल, कल शाम से बिजली के पोल एवं गिरे हुए पेड़ो को अब तक नहीं उठाया गया है।

सरकार निर्बाध आपूर्ति के लिए हर  प्रयास कर रही- साव 
उप मुख्यमंत्री अरूण  साव ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज और कांग्रेस नेताओं  पर पलटवार करते हुए कहा कि सरकार बिजली की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है ।

वे बताए पांच साल में कितने बिजली उत्पादन और खपत को बढ़ाया है। इसका जवाब उन्हें जनता को देना चाहिए। पांच साल में इनकी सरकार  बिजली कंपनियों की दुर्दशा की है। उसी का खामियाजा छत्तीसगढ़ की जनता भुगत रही है। इसके लिए दीपक बैज को जनता से माफी मांगनी चाहिए। वहीं हमारी सरकार प्रदेश में विद्युत उत्पादन को बढ़ाने  कार्य कर रही है।

 प्रदेश में दो दिन अंधड़ बारिश 
रायपुर। आसमानी वातावरण में एक उत्तर दक्षिण द्रोणिका दक्षिण पश्चिम राजस्थान से उत्तर केरल तक 1.5 किमी ऊंचाई तक विस्तारित है। शुक्रवार  से पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव शुरू हो गया है। जिसके कारण बंगाल की खाड़ी से प्रचुर मात्रा में नमी आने की सम्भावना है । इससे प्रदेश में  आज शाम रात कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पडऩे, एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ अंधड़ चलने, वज्रपात होने तथा ओलावृष्टि होने की संभावना है। यही स्थिति 03 मई को भी रहने की सम्भावना है । 
इससे  प्रदेश में अधिकतम तापमान में बड़ी गिरावट होगी।


अन्य पोस्ट