रायपुर

रायपुर, 1 मई। टिकरापारा में बेकरी के पास बैठकर नशा करने से मना करने पर नशेडिय़ों ने संचालक से मारपीट की । तो केसला खरोरा में पैसे के लेनदेन पर मारपीट हुई। पुलिस के मुताबिक प्रयाग विहार मोती नगर टिकरापारा निवासी मो इश्तियाक खान की तरूण बाजार में मून बेकरी है। बुधवार पूर्वान्ह बेकरी के पास मुनाफ मेमन,अमान अख्तर व अन्य नशा कर रहे थे । इश्तियाक ने उन्हे मना किया । इस पर उन लोगों ने गाली गलौज कर हाथ मुक्के और डंडे से इशितियाक के साथ मारपीट की। इस रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। चंगोराभाठा के मरकोटवापारा निवासी गौरव नेताम ने यश मरावी के साथ पुराने विवाद पर मारपीट की । यश के पिता डीएस मरावी ने रात डीडी नगर पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई ।आरंग को फरफौद में भी पुरानी रंजिश पर अनिल धीवर ने पुष्कर विश्वकर्मा (38) के साथ गाली गलौज मारपीट की ।खरोरा के केसला में लेनदेन के पुराने विवाद पर सिवल बंजारे व उसके दो साथियों ने हेमलाल देवांगन (50) से हाथ मुक्के से मारपीट की । इधर सड्डू के एकता चौक गली नंबर 1 में शेखर साहू गाली गलौज कर रहा था । इस पर वहां रहने वाले सागर महेश्वरी ने मना किया तो शेखर ने मारपीट की । पुलिस ने सभी मामले दर्ज कर लिए हैं।