रायपुर

रायपुर, 1 मई। दो घरों में सेंधमारी कर चोर 11 लाख से अधिक के जेवर नगदी ले भागे। वहीं टाटीबंध इलाके से दो बाइक भी पार हुए।
सिविल लाईन पुलिस के मुताबिक रवि नगर गली नंबर ए-5 निवासी इब्राहिम खलील (30) ने अपने बंद घर में हुई चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। 27 से 30अप्रैल को रात 10 बजे के बीच किसी समय चोर घर घुसकर आलमारी में रखे 50 हजार नगद और 9.50 लाख कीमत के सोने के कंगन ले भागे।
इसी तरह से गुढिय़ारी पड़ाव निवासी मुकुंद जैस (32) के भी घर 7 से 30 अप्रैल के बीच आलमारी साफ हो गई। इसमें से 17हजार नगद और 1.25 लाख के जेवर चोरी कर लिए गए । गुढिय़ारी और सिविल लाइंस पुलिस धारा 305, 331 ए के तहत अपराध दर्ज कर पड़ताल कर रही है ।
उधर टाटीबंध में दो बाइक एक्टिवा चोरी कर लिए गए। पुरानी बस्ती निवासी सुनील लंगोटे की एक्टिवा सीजी 04-एनके 4850 टाटीबंध शराब दुकान के पास से और महबूब ट्रक बाडी गैरेज से मो इंतजार की एक्टिवा सीजी 04 पी बी 3578 चोरी कर ली गई ।