रायपुर

समता कालोनी में 4.40 लाख की लूट, टीआई ने कहा-नहीं पकड़े गए लुटेरे
01-May-2025 3:30 PM
समता कालोनी में 4.40 लाख की लूट, टीआई ने कहा-नहीं पकड़े गए लुटेरे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 1 मई।
राजधानी के भीड़ भरे इलाके में बुधवार रात कंस्ट्रक्शन कंपनी के कर्मचारी से लूट हो गई ।चार अज्ञात बदमाशों ने कर्मचारी से 4 लाख 40 हजार लुट लिए। लूटेरे, कर्मचारी या  मोबाइल और एक्टिवा गाड़ी भी लेकर फरार हो गए। 

महावीर शर्मा (34) कर्मचारी टीवी टॉवर से कलेक्शन रकम कर ले जा रहा था। समता कालोनी के पास यह वारदात हुई।थाना आजाद चौक पुलिस ने रात आसपास के इलाकों में नाकेबंदी की। रास्ते में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगालती रही। सुबह टीआई ने कहा कि आरोपी अभी पकड़े नहीं गए हैं। दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक लुटेरे तीन लडक़े थे। उन्होंने महावीर पर ईंट का टुकड़ा मारकर जमीन पर गिराया और उसकी गाड़ी में टंगा बैग लेकर भाग गया। बैग में 38 लाख से अधिक की राशि थी। जिसमें से 4.40 लाख का ही हिसाब उसके पास था। शेष रकम कच्चे लेन-देन की बताई गई है। 
 


अन्य पोस्ट