रायपुर

बोरे बासी में राजनीतिक उबाल
01-May-2025 3:28 PM
बोरे बासी में राजनीतिक उबाल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 1 मई।
अपने पिछले शासन काल में 1 मई को शुरू किए गए बोरे बासी दिवस के आयोजन को जारी रखते हुए कांग्रेस के नेताओं ने गुरूवार को घरों और कुछ सार्वजनिक कार्यक्रमों में बासी खाया। पीसीसी ने पूरे प्रदेश में  नेताओं से आयोजन की तस्वीरें शेयर करने भी कहा है। पूर्व सीएम भूपेश बघेल , दीपक बैज ने सुबह के नाश्ते में आज बासी खाई। वहीं भाजपा नेता इसे लेकर कांग्रेस नेताओं पर हमले करते रहे। पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने कांग्रेस शासन में बोरे बासी दिवस के आयोजन में करोड़ों के घोटाले का आरोप लगाया है। इस पर कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष सुशील शुक्ला ने कहा कि अब तो सरकार भाजपा की है जांच करा लें। भाजपा को पीड़ा हो रही है कांग्रेस के सांस्कृतिक आयोजन पर । हम क्या हिसाब देंगे सरकार है जांच करा लें।

पूर्व सीएम बघेल ने मई दिवस की शुभकामनाएं दी।  उन्होंने कहा कि हम आज के दिन को तिहार के रूप में मना रहे हैं । भिलाई महापौर के आयोजन में गम सबने सामूहिक रूप से बासी चटनी खाया।


 

इस पर डिप्टी सीएम अरूण  साव ने कहा कि, आज छत्तीसगढ़ के सभी श्रमिक भाई और बहनों को अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कांग्रेस नेताओं के बासी खाने के दिखावे पर कहा कि, छत्तीसगढ़ में सैकड़ों सालों से बासी खाने की परंपरा चली आ रही है। लेकिन कांग्रेस ऐसी परंपराओं पर भी राजनीति करने से बाज नहीं आ रही है। श्री साव ने कहा कि, जिस कांग्रेस पार्टी ने श्रमिकों का शोषण किया, छला और धोखा दिया, आज बोरे बासी खाने का दिखावा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि, कांग्रेस ने छत्तीसगढिय़ा कहके दोनों हाथों से छत्तीसगढ़ की जनता को लूटने का काम किया है। श्रमिकों के हित में कभी काम नहीं किया। जबकि भाजपा सरकार ने हमेशा उनकी हित में काम किया। मोदी सरकार आज मुफ्त में चावल दे रही है। गरीबों को भूख से बचाने का काम किया है।


अन्य पोस्ट