रायपुर

मई दिवस पर रैली
01-May-2025 3:26 PM
मई दिवस पर रैली

रायपुर, 1 मई।  ट्रेड यूनियन काउंसिल के तत्वाधान में फाफाडीह टेलीफोन एक्सचेंज में संध्या 5 बजे मई दिवस की सभा रैली होगी?। ट्रेड यूनियन कौंसिल संयोजक एचपी साहू, सुधाकर चिलमवार, सुख दास बंजारे, संजय शर्मा सहित मजदूर नेता रैली का नेतृत्व करते हुए सभा को संबोधित करेंगे।


अन्य पोस्ट