रायपुर
सीबीआई के हाथों गिरफ्तार दो डाक कर्मियों की पोस्टिंग
01-May-2025 3:25 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 1 मई। 8 माह पहले रिश्वत लेते सीबीआई के हाथों गिरफ्तार और जेल याफ्ता रहे दो डाक कर्मी न केवल बहाल कर दिए गए हैं। बल्कि फील्ड पोस्टिंग भी दे दी गई है ।
सीबीआई ने सितंबर 24 में बलौदाबाजार में उप संभागीय डाक निरीक्षक रही विनिता मानिकपुरी और डाकिए राजेश पटेल को 37 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था। दोनों रायपुर केंद्रीय जेल में सजा काट चुके हैं। 48 घंटे से अधिक की गिरफ्तारी की स्थिति में निलंबन के नियम के मुताबिक दोनों को निलंबित भी किया गया था और विभाग ने दोनों को बहाल करते हुए फील्ड पोस्टिंग भी दे दी है।
सूत्रों ने बताया कि विनिता को विभाग के एनएसएच में उप प्रबंधक और राजेश पटेल को ओवरसियर बनाया गया है। इनकी बहाली और पोस्टिंग को लेकर एसएसपी से लेकर सर्किल आफिस तक तरह तरह की चर्चाएं हैं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे