रायपुर
6 तस्करों को 15 साल की सजा
30-Apr-2025 5:05 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 30 अप्रैल। तीन वर्ष पूर्व मई 22 में 885 किलो से अधिक गांजे के साथ गिरफ्तार 6 तस्करों को कोर्ट ने 15 साल की सजा सुनाई है। इनमें दिली कुमार साहू कंदमाल ओडिशा, रामकुमार प्रजापति बडा़ैनी दतिया, राजू गौड़ कोलारी धौलपुर, राज बहादुर बेनपुरा धौलपुर, अमन राय राजापुर दतिया, अमित राय राजापुर दतिया शामिल हैं। इन्हें 1 लाख रूपए अर्थ दंड भी देना होगा।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे