रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 30 अप्रैल। विधायक सुनील सोनी ने आज दक्षिण विधानसभा के कार्यों समस्याओं को लेकर समीक्षा बैठक ली। इसमें महापौर श्रीमती मीनल चौबे, आयुक्त, जोन अध्यक्ष, जोन आयुक्त, सहित अन्य अधिकारी उपस्थित हुए।
श्री सोनी ने पिछली बैठक की समीक्षा करते हुए पेयजल की नियमित आपूर्ति, अधूरे निर्माण कार्यों, नई योजनाओं सहित अनेक विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की।
उन्होंने झुग्गी झोपडिय़ों के विस्थापन के पूर्व मकान निर्माण किया जाने, पीएमश्री स्कूल, जर्जर और किराये के आंगनबाड़ी केन्द्रों की भी जानकारी मांगी और निर्देषित किया कि विकास का नया मैप तैयार करें। उन्होंने विधानसभा अंतर्गत रिक्त नजूल भूमि की जानकारी एक सप्ताह में भेजने का निर्देष दिया। और सांसद निधि, विधायक निधि सहित पार्षदों द्वारा दिये जाने वाले विकास कार्यों के प्रस्ताव की भी समीक्षा की।
विधायक श्री सोनी ने वार्डों में पेयजल की नियमित आपूर्ति के साथ-साथ, सडक़ चौड़ीकरण, नये सडक़ निर्माण, बरसात के पूर्व साफ-सफाई इत्यादि पर भी विस्तारपूर्वक चर्चा की। उन्होंने कहा कि अधिकारी दैनिक डायरी का संधारण करें और फील्ड में उतर कर कार्य करें, जनता को तकलीफ न हों अधिकारी इस बात का विशेष ध्यान रखें। टंकियों में पानी भराव, वॉल्व इत्यादि चेक करते रहे। किसी भी वार्ड में पीने के पानी की समस्या नहीं होनी चाहिए।