रायपुर

बृजमोहन और फेडरेशन ने जताई खुशी
30-Apr-2025 5:01 PM
बृजमोहन और फेडरेशन ने  जताई खुशी

रायपुर, 30 अप्रैल। बीएड शिक्षकों के समायोजन के फैसले पर सांसद बृजमोहन अग्रवाल के प्रसन्नता जताई है। उन्होंने सीएम और कैबिनेट का आभार जताते हुए कहा कि इस मामले में हम सबके प्रयासों से एक अच्छा निर्णय हुआ है। 

वहीं छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन* और प्रदेश अध्यक्ष राजपत्रित अधिकारी संघ कमल वर्मा ने इस दूरदर्शी निर्णय के लिए सीएम विष्णु देव साय और मंत्रियों को  हार्दिक बधाई एवं अभिनंदन दिया है । वर्मा ने कहा कि आपका यह निर्णय न केवल हजारों शिक्षकों के भविष्य को नई दिशा देगा, बल्कि राज्य के शैक्षणिक क्षेत्र को भी सशक्त बनाएगा। इनके समायोजन के लिए फेडरेशन सितंबर 24 से लगातार स्कूल शिक्षा सचिव से पत्र व्यवहार और सीएम साय से मिलकर  करता रहा है।


अन्य पोस्ट