रायपुर

उरला में सराफा कारोबारी से हुई धोखाधड़ी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 30 अप्रैल। उरला के एक सराफा कारोबारी से 4.80 लाख रुपए की ठगी हो गई। दो दिन पहले दुकान में ग्राहक बन कर आई दो महिलाओं ने 70 ग्राम का पुराना सोना देकरें 4.80 लाख का 47 ग्राम सोना ले गईं। कारोबारी ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया।
शांतिलाल जैन निवासी पचपेड़ी नाका रायपुर ने उरला थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उरला में मां बंजारी ज्वेलर्स नाम से सोने-चांदी की दुकान है। 28 की शाम 5.50 बजे दुकान पर दो महिला ग्राहक आई और सोने का ज्वेलरी खरीदना है कहकर देखने लगी। देखकर पसंद करके सोने का एक हार, एक चैन, दो मंगलसूत्र, तीन जोडी आईरिंग, कुल वजन 47 ग्राम किमती चार लाख साठ रूपये का खरीदा। फिर उन दोनों महिलाओं ने पुराना सोना जिसे बेचना है कह कर 69 ग्राम सोना देकर महिला नए जेवर लेकर वहां से चली गई।
महिलाओं के जाने के बाद कारोबारी ने सोने की जांच की तो वह नकली निकला। आर्टिफिशियल ज्वेलरी में महिलाओं ने सोने की परत चढ़ा दी थी। सराफा कारोबारी उनके झांसे में आ गया। कारोबारी शांतिलाल जैन ने इसकी रिपोर्ट उरला थाना में दर्ज कराई है। पुलिस ने अज्ञात महिलाओं के खिलाफ 318-4 का अपराध दर्ज किया है। दुकान से सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन कर दोनों महिलाओं की तलाश की जा रही है।
इससे पहले पिछले सप्ताह भाटागांव स्थित अरिहंत ज्वेलर्स में भी एक महिला 55 हजार का कीमती चेन ले भागी थी। वह चेन के कई डिजाइन देखते हुए एक चेन को छुपा ले गई।