रायपुर

टास्क पूरा करने का झांसा देकर युवक से 11.22 लाख ठगे
30-Apr-2025 3:05 PM
टास्क पूरा करने का झांसा देकर युवक से 11.22 लाख ठगे

ईजी माईट्रिप के एप के माध्यम से फ्रॉड120 फीसदी बोनस का ऑफर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 रायपुर, 30 अप्रैल।
राजधानी में साईबर ठगी का मामला बढ़ गया है। अज्ञात ठग लोगों को घर बैठे जॉब और कमीशन का लालच देकर अपने जान में फंसा रहे हैं। शहर में महीनेभर में यह चौथी घटना है। जहां लोगों को घर बैठे जॉब अॅाफर कर ठगा गया। इसके लिए साईबर ठग लोगों को भरोसा दिलाने के लिए पहले इनकम देते हैं बाद में मोटी रकम लेकर एप बंद कर रफूचक्कर हो जाते हैं। एैसा ही एक मामला गोलबाजार इलाके में हो गया। जहां ईजीमाईट्रीप ट्रेलिग्राम एप के माध्यम से घर बैठे जॉक के चक्कर में 11.22 लाख रूपए गवां दिए।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक विनायक होटल के पास तेलीपारा निवासी प्रतीक खण्डाईतमेहर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि दो माह पूर्व उसके साथ साईबर ठगी हो गई। उसके मोबाइल पर ईजीमाईट्रीप के नाम से मैसेज आया था। जिसमें अज्ञात व्यक्ति ने टेलीग्राम के माध्यम से होटल बुकिंग की रिब्यू देने पर 500 से हजार रूपए कमिशन मिलना बताया। और टेलिग्राम ग्रुप ज्वाइन कर दिया। उसे लिंक के माध्यम से ईजीट्रीप शॉप बुकिंग ग्रुप में जोड़ा कर रजिस्ट्रेशन कराया गया। उसके बाद उसे अन्य नम्बर से ईजीमाईट्रीप से किसी ज्योत्ति नाम की महिला  ने एचआर स्क्रियूटर एश्वर्या एन से टेलीग्राम में सपर्क कराया। जिसके बाद उसे होटल/फ्लाईट की एडवांस बुकिंग तथा रिव्यू देने का टास्क दिया गया। टास्क पूरा करने पर प्रतीक  के खाता में 779 जमा कराए गए। और उसे अगला टास्क पूरा करने के लिए 10000 रु, डिपॉजिट कराया गया। इसके बाद टास्क पूरा होने पर प्रतीक के खाता में 16424 इनकम दिया गया। इसके बाद उसे  29.246 दिए। फिर सप्ताह भर बाद प्रतीक को 8 अलग अलग बोनस ऑफर दिया गया, जिसमें उसे 120 प्रतिशत इनकम का झांसा देकर 3 लाख रूपए की मांग की गई। प्रतीक उसके झांसे में आ गया, और उसने मांगी गई रकम जमा करा दिए। टास्क पूरा होने पर 4.21 लाख रूपए की मांग करने लगे। डिपोजिट करने का दबाव बना कर टास्क पुरा करने पर 14.90,905/- रू. रिटर्न मिलने का प्रलोभन देकर एक लाख और मांगे गए। जिसपर धोखाधड़ी का शक होने पर प्रतीक ने इसकी शिकायत सायबर काईम पोर्टल में दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ 318-4 का अपराध दर्ज किया गया। बताए गए मोबाइल नम्बर और टेलिग्राम लिंक को ट्रेस कर अज्ञात आरोपी की तलाश की जा रही है। 
 


अन्य पोस्ट