रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 29 अप्रैल। डाक परिमंडल छत्तीसगढ़ ने अपने सर्किल के सेटअप के कई पदों को प्रोन्नत और पदावनत करने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। ऐसा आला अफसरों के द्वारा अपने करीबी मातहतों को लाभान्वित करने के लिए किया जाना बताया गया है। और इसकी उच्च स्तरीय अनुमति ली गई है या नहीं इसे लेकर दावे प्रतिदावे किए जा रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार डाक निदेशक रायपुर ने करीब 4-5 पदों की प्रोन्नति (अपग्रेड) और पदावनत (डाउन ग्रेड) का प्रस्ताव सीपीएमजी को भेजा है । इनमें एसएसपी दुर्ग को डाउनग्रेड कर एसपी, बिलासपुर एसपी को एसएसपी करने का प्रस्ताव है। ऐसी सर्किल आफिस में वर्षों से जमे एक सहायक निदेशक को राजधानी के करीब रखने किया जाना बताया गया है। दुर्ग को एसपी, पदावनत करने के पीछे यह कहा जा रहा कि राजनांदगांव में नया डाक संभाग शुरू होने के बाद दुर्ग में अब उतना वर्क लोड नहीं रहा है। यहां सर्किल से इन एडी को भेजने की तैयारी है। और बिलासपुर को एसएसपी संभाग बना दिया गया है। इस पद पर स्थानीय सर्किल स्तर के बजाए राष्ट्रीय स्तर से पोस्टिंग हो सकेगी।
इसी तरह से सर्किल आफिस में एक पद एएसपी इन्वेल्टिगेश के पद को भी डाउन ग्रेड कर निरीक्षक स्तर का किया जा रहा है। इस पद पर दुर्ग भिलाई से किन्हीं गौतम को स्थानांतरित कर लाया जाने की खबर है। इसी तरह से कोरबा में एएसपी सब डिवीजन के भी पद को निरीक्षक स्तर के लिए पदावनत कर दिया गया है। तो सर्किल आफिस के एक एएसपी पद को बस्तर संभाग के लिए स्थानांतरित किया जा रहा है।वहां अब तक निरीक्षक रहे हैं । इन सभी को उच्च पदों के वेतन भत्ते का लाभ भी दिया जाएगा।
इससे पहले बिलासपुर डाक संभाग में एएसपी हेड क्वार्टर के पद पर एएसपी पदस्थ रहे हैं। इसे आफिस सुपरवाइजर कर निरीक्षक (जी आर देवांगन) बिठा दिया गया। रायपुर प्रधान डाकघर में वरिष्ठ पोस्ट मास्टर रही गुलनाज़ खान को भी पदावनत ग्रेड वाले एएसआरएम बना दिया गया है। इसे लेकर विभागीय अमला आक्रोश जता रहा है।
सांसद बघेल बोले -सिंधिया
से चर्चा करूंगा
वहीं दुर्ग के कर्मचारी अपने सांसद विजय बघेल से मिलकर एसएसपी से पद को पदावनत किए जाने के प्रस्ताव की ?शिकायत करने जा रहे हैं । वहीं सांसद बघेल ने छत्तीसगढ़ से कहा कि पहले तो इन अफसरों ने दुर्ग डाक संभाग के विभाजन की जानकारी नहीं दी। और अब दशकों पुराने वरिष्ठ डाक अधीक्षक के पद को एकाएक पदावनत करना उचित नहीं है। वे परिमंडल के अफसरों से चर्चा करेंगे और जल्द वे दिल्ली एक संसदीय समिति की बैठक में शामिल होने दिल्ली जा रहे हैं जहां वे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से भी चर्चा करेंगे।
दूसरी ओर डाकपाल पोस्ट मास्टर्स की पोस्टिंग में भी ग्रेड की अनदेखी कर कई जुनियर को वरिष्ठ पदों पर प्रभार देकर बिठाया जा रहा है। इसके पीछे सर्किल आफिस के आला अफसरों के मेलाफाइड इंटरेस्ट के साथ साथ कई तरह की अन्य चर्चाएं भी हो रहीं है। बताया गया है कि बस्तर, कांकेर ,दुर्ग, बिलासपुर जांजगीर, कोरबा ,अंबिकापुर के मुख्य डाकघर एचएसजी -1 ग्रेड के वरिष्ठ डाकपाल वाले हैं। जबकि यहां सभी जगह जूनियर को पदस्थ किया गया है। इसी तरह से अपर ग्रेड के 4 एचएसजी कर्मियों को रायपुर प्रधान डाकघर में जूनियर पदों पर पदस्थ रखा गया है।
तबादले -नीरज कुमार उप प्रबंधक एनएसएच से रेल डाक रायपुर, दीप चंद पुरी निरीक्षक सराईपाली से बस्तर,शिवम तिवारी निरीक्षक दुर्ग से सर्किल आफिस रायपुर, रवि साहू निरीक्षक जांजगीर से सराइपाली, निखिल गोपाल बिलासपुर से जांजगीर,अमित कुमार पटेल निरीक्षक मप्र से बलौदाबाजार , गौतम साहू ओडिशा से परलकोट,मनीष प्रधान सर्किल आफिस से बैकुंठपुर। एएसपी- शैलेंद्र सिंह ठाकुर एएसपी रायपुर बीडी से एएसपी टी रायपुर, अरूण तिवारी एएसपी विजि रायपुर से एएसपी टी बिलासपुर, आशीष मिश्रा एएसपी अंबिकापुर से सर्किल रायपुर, सीमा श्रीवास्तव सर्किल रायपुर से एएसपी टी दुर्ग। एचएसजी- महेंद्र शर्मा पीएम राजनांदगांव से एएसपी लेखा रायपुर एचओ, टिकेश्वर सिन्हा दुर्ग से राजनांदगांव , अकबर खान एसपीएम भिलाई से एपीएम एसबी रायपुर जी पी ओ, रोहित मिश्रा निरीक्षक बैकुंठपुर से ओएस सरगुजा।