रायपुर

हिरण की सींग, खाल के साथ दो तस्कर पकड़े गए
29-Apr-2025 3:11 PM
हिरण की सींग, खाल के साथ दो तस्कर पकड़े गए

रायपुर, 29 अप्रैल।  वन विभाग की टीम ने मंगलवार को मोवा पंडरी इलाके से दो वन तस्कर को पकड़ा है। इनके पास से हिरण के सींग, चमड़ा (खाल) और अन्य अवशेष मिले हैं। बताया गया है कि ये दोनों लंबे अर्से से  जिंदा और मृत  वन जीवों सी तस्करी में लिप्त रहे हैं। इनके नाम यासिर खान, फराज खान बताए गए हैं। इन्हें पकडक़र ले जाते वक्त दोनों ने वन अमले के साथ काफी झूमा झटकी विरोध किया ।

 


अन्य पोस्ट