रायपुर

ग्लोबल ई-कॉमर्स वेबसाईट के माध्यम से हुई धोखाधड़ी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 29 अप्रैल। खरोरा इलाके में गांव के रहने वाला 25 वर्षीय युवा घोखाधड़ी का शिकार हो गया। अज्ञात मोबाइल धारक ने मोबाइल पर ग्लोबल ई- कॉमर्स के नाम से मैसेज भेजकर घर बैठे पैसा कमाने का प्रलोभन देकर 10 लाख की धोखाधड़ी कर दी।
पुलिस के मुताबिक ग्राम बेलटुकरी निवासी उमेश माण्डे ने खरोरा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि एक माह पूर्व उसके साथ किसी अज्ञात व्यक्ति ने घर बैठे पैसा कमाने का झांसा देकर 10 लाख रूपए की धोखधड़ी कर दी। उमेश ने पुलिस को बताया कि 19 फरवरी 2025 का उसके मोबाइल नम्बर पर किसी अज्ञात नम्बर 9279394814 से उसके मोबाइल पर ग्लोबल ई-कॉमर्स के नाम से मैसेज आया था। जिसमें अज्ञात व्यक्ति ने वेबसाईट के माध्यम से घर बैठे पैसा कमाने का प्रलोभन दिया। उमेश उसके झांसे में आ गया। और दिए गए लिंक पर क्लिक कर मांगी गई सारी जानकारी दे दी। जिसके बाद उसे एप के माध्यम से टॉस्क दिया गया। जिसका इनकम भी दिया गया। बाद में अज्ञात व्यक्ति ने मैसेज के माध्यम से जायदा मुनाफा कमाने का लालच देकर पैसों की मांग करने लगा। उमेश माण्डे ने पून: अज्ञात व्यक्ति पर भरोसा कर दिए गए एकाउंट नम्बर पर अलग-अलग बैंक खातों से पैसा ट्रांसफर कर दिया। इस प्रकार उमेश माण्डे ने कुल 10 लाख रूपए को अज्ञात व्यक्ति के खाता में जमा करा दिए। जिसके बाद अज्ञात व्यक्ति के द्वारा किसी भी प्रकार का कोई मैसेज और दिए गए पैसा का इनकम नहीं दिया गया। इस पर आरोपी को फोन लगाने पर मोबाइल नम्बर बंद आने लगा। वॉटसअप पर मैसेज करने पर भी कोई जवाब नहीं दिया गया। तब उमेश को ठगी होने का शक होने पर उसने इसकी शिकायत साइबर सेल में की। पुलिस ने शिकायत मिलने पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 318-4 का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया। पुलिस बताए गए मोबाइल नम्बर और ऑनलाइन हुए ट्रांजेक्शन के माध्यम से अज्ञात आरोपी की तलाश कर रही है।