रायपुर

लाइम स्टोन कम्पनी को अंबिकापुर के ठेकेदार ने लगाया 1.52 करोड़ का चूना, एफआईआर
29-Apr-2025 3:01 PM
लाइम स्टोन कम्पनी को अंबिकापुर के ठेकेदार ने लगाया  1.52 करोड़ का चूना, एफआईआर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 29 अप्रैल।
सरस्वती नगर इलाके में धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। लाइम स्टोन माईनिंग कम्पनी को अंबिकापुर के ठेकेदार ने 1.52 करोड़ रूपए का चूना लगा दिया। पुलिस 420 का मामला दर्ज किया है। घटना एक साल पहले की है।

रवि नंदी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि कपूर हाउस चौबे कालोनी में बीआरके डेवलपर एण्ड माइनरर्स के नाम से कम्पनी है। जिसमें वह सेल्स मैनेजर का काम करता है। जहां पर कंपनी चुना एवं पत्थर (लाइम स्टोन) के माईनिंग का कार्य करती है। और सडक़ निर्माण के लिए ठेकेदारों को माल सप्लाई करता है। अंबिकापुर के  ठेकेदार प्रकाश चंद्र राय का कम्पनी के साथ पूर्व में लेनदेन था। इसी भरोसे के साथ कम्पनी उसके साथ व्यापार कर रही थी। प्रकाश चंद्र राय ए-वन ग्रेड का ठेकेदार होने के कारण उसके साथ लेनदेन शुरू में ठीक था। इसी दौरान 18.02.2024 से 27.06.2024 के बीच प्रकाश राय ने मंदिर हसौद चंदखुरी सडक़ निर्माण के दौरान लगभग 1.29 करोड़ का लाइन स्टोन का आर्डर किया था। जिसका कम्पनी ने मान सप्लाई भी किया था। जिसके लिए कम्पनी की ओर से प्रकाश राय को माल का बील भी दिया गया। जिसका उसनेआज  तक कोई भुगतान नहीं किया। फोन और अन्य माध्यमों से पूछताछ करने पर वह पैसा देने से टालमटोर करने लगा। इस तरह प्रकाश राय ने कंपनी से सामान खरीदकर पैसा नही देने से कंपनी को उक्त राशि का नुकसान झेलना पड़ा।  इस प्रकार प्रकाश राय ने कम्पनी को अब तक कोई भुगतान नहीं किया। इस प्रकार प्रकाश राय ने सामान का भुगतान न कर 1,29,00,301 एवं इंटरेस्ट 23,33,968 रूपये कुल रूपए 1,52,34,269 रूपए की धोखाधड़ी कर दी। रवि ने इसकी सूचना कम्पनी के उच्च अधिकारियों से की। जिसके बाद रवि ने सरस्वती नगर थाना जाकर अंबिकापुर निवासी प्रकाश राय के खिलाफ धोखाधड़ी करने का केस दर्ज कराया है। पुलिस ने 420 का अपाध दर्ज कर विवेचना में लिया। 
 


अन्य पोस्ट