रायपुर

शादी का झांसा देकर युवती से रेप, दो नाबालिग भी लापता
28-Apr-2025 3:41 PM
शादी का झांसा देकर युवती से रेप, दो नाबालिग भी लापता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 28 अप्रैल।
शहर में रेप, अपहरण का मामला सामने आया है। जहां कोतवाली इलाके में एक युवती ने अपने ही सह कर्मी युवक के खिलाफ रेप का केस दर्ज कराई है। वहीं दो दिनों में डीडी नगर और टिकरापारा इलाके से दो नाबालिग लड़कियों का अपहरण हो गया। इस मामले में परिजनों ने थाना जाकर लडक़ी के गुम होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। 

पुलिस के मुताबिक कोतवाली इलाके में निगम मुख्यालय के पास होटल में काम करने वाली युवती को वहीं काम करने वाले उसके सह कर्मी ने शादी का झांसा देकर उसके साथ दो साल तक शहर के होटल में ले जाकर रेप करता रहा। जब युवती गर्भवती हो गई।  तब युवती के शादी करने का दबाव बनाने पर दीपक घृतलहरे  शादी करने से मुकर गया। 

पीडिता ने इसकी रिपोर्ट कोतवाली थाना में दर्ज कराई है। उसने पुलिस को बताया कि वह बेमेतरा की रहने वाली है। वो और आरोपी नगर निगम कार्यालय के पास वाईट हाईन होटल में काम करते थे। इस दौरान दोनों की मुलाकात हुई। इस दौरान दीपक ने युवती को शादी का प्रलोभन देकर युवती को अपने साथ होटल के कमरे में ले जाकर कई बार रेप किया। इस बीच युवती गर्भवती हो गई। इस बात की जानकारी दीपक को होने पर वह युवती से शादी करने से मुकर गया। और युवती को गर्भपात कराने का दबाव बनाने लगा। युवती ने कोतवाली जाकर दीपक घृतलहरे के खिलाफ दुष्कर्म करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने पीडिता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ बीएनएस 64-2 एम का प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की है। 

 

इधर डीडी नगर इलाके में 15 साल की नाबालिग का अपहरण हो गया। अज्ञात व्यक्ति उसे बहला फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया। वहीं टिकरापारा पुलिस ने लडक़ी के पिता की शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज किया है। 

नाबालिग के पिती ने बताया कि दो दिन पहले उसकी 13साल की बेटी घर से बिना बताए कहीं चली गई। जो घर वापस नहीं आई। परिजनों ने लडक़ी के घर नहीं आने पर आसपास के लोगों से पूछताछ की। लडक़ी के अपहरण होने के शक में टिकरापारा थाना जाकर लडक़ी के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 137- 2 का अपराध दर्ज किया है। आसपास के लोगों से पूछताछ कर पतासाजी की जा रही है।


अन्य पोस्ट