रायपुर

साव, शर्मा ने कहा- पाक बांग्लादेशी बाहर होंगे
28-Apr-2025 3:40 PM
साव, शर्मा ने कहा-  पाक बांग्लादेशी बाहर होंगे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 28 अप्रैल।
डिप्टी सीएम गृह विजय शर्मा ने आज फिर दोहराया कि छत्तीसगढ़ में अवैध रूप से रह रहे पाकिस्तानी और बांग्लादेशी मूल के नागरिक बाहर किए जाएंगे। उन्हें अपने देश लौटना ही पड़ेगा ।  शर्मा ने कहा कि रायगढ़ में ऐसे कुछ लोग चिन्हित किए गए हैं। 

इस मामले में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और डिप्टी सीएम अरूण साव ने भी कहा कि इन मामलों में  भारत सरकार के सभी निर्देशों का पालन छत्तीसगढ़ सरकार कर रही है। इस बीच सीएम विष्णु देव साय सोमवार को  गृह विभाग के कामकाज की समीक्षा कर रहे हैं । इस पर भी सबकी नजर है। हालांकि साय कह चुके हैं कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के निर्देशों के तहत छत्तीसगढ़ में कार्रवाई की जाएगी।


 

यहां बता दे कि आज सुबह से पुलिस ने दुर्ग बिलासपुर रायगढ़ में ऐसे लोगों की पड़ताल का अभियान शुरू किया है। इन शहरों के अलावा प्रदेश भर में करीब 1890 से अधिक पाक मूल के सिंधी वीजा पर रह रहे हैं। इनमें से कुछ की तो वीजावधि खत्म हो चुकी है। ऐसे लोग बीते सप्ताह भर में कई बार गृह मंत्री शर्मा से मिल चुके हैं। शर्मा ने पहली मुलाकात में सभी को भरोसा दिलाया था और फिर कहा कि सभी पाकिस्तानी और बांग्लादेशी मूल के लोग बाहर किए जाएंगे। सिंधी समाज के लोगों के लिए उनके धर्म प्रमुख संत भी सामने आए हैं। इन सबके बीच सारी कार्रवाई केंद्रीय गृह मंत्री के अगले कदम पर टिकी हुई है।


अन्य पोस्ट