रायपुर
काठाडीह डैम में दो डूबे, एक का शव मिला, दूसरे की तलाश
28-Apr-2025 3:39 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 28 अप्रैल। खारून नदी के काठाडीह सात पाखर डैम में दो युवकों के डूबने की खबर है। ये दोनों कुछ और दोस्तों के साथ नहाने गए थे। इनमें से
अर्जुन यादव 18 साल निवासी नया रायपुर और भूपेश भूडे निवासी लाभांडी जौरा के डूबने की खबर है।स्ष्ठक्रस्नके गोताखोरों की टीम उनकी तलाश में रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है। रीत की वजह से बंद करने के बाद स सुबह से दुबारा तलाश शुरू कर दी है। होगा।मुजगहन पुलिस भी मौके पर है।
अब से कुछ देर पहले एक युवक अर्जुन यादव का शव निकालकर स्थानीय पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है द्य दूसरे की खोज जारी है। सभी दोस्त रविवार को पिकनिक मनाने पहुंचे थे। और पानी में नहाने चले गए एक दोस्त को डूबते देख दूसरा भी पानी में चला गया था।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे