रायपुर

सभी अफसर, कर्मी इस पोर्टल पर सेवा और पर्सनल प्रोफाइल अपडेट करें
27-Apr-2025 6:52 PM
सभी अफसर, कर्मी इस पोर्टल पर सेवा और पर्सनल प्रोफाइल अपडेट करें

जीएडी ने सभी को भेजा मेल और मैसेज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 27 अप्रैल। साप्रवि ने कार्मिक संपदा पोर्टल पर सभी शासकीय सेवकों की पूरी सर्विस और पर्सनल प्रोफाईल employee corner app अथवा employee corner portal के माध्यम से अद्यतन करने कहा है ।

सभी विभागों को भेजे पत्र में कहा है कि राज्य के शासकीय सेवकों के सेवा अभिलेखों को अद्यतन एवं सुव्यवस्थित रखने के उद्देश्य से वर्ष 2019 से कार्मिक संपदा मॉड्?यूल का उपयोग किया जा रहा है। यह डिजिटल प्लेटफार्म शासकीय सेवकों को उनकी व्यक्तिगत एवं सेवा संबंधी जानकारी त्वरित एवं सुविधाजनक तरीके से प्रदान करता है। समीक्षा में यह पाया गया है कि कार्मिक संपदा पोर्टल पर शासकीय सेवकों की जानकारी अद्यतन नहीं है जिसके कारण शासकीय सेवकों को सेवा के दौरान तथा सेवानिवृत्ति के उपरान्त विभिन्न सेवा से संबंधित कई असुविधाओं का सामना करना पड़ता है। इस व्यवस्था में शासकीय सेवक कार्मिक संपदा मॉड्यूल में व्यक्तिगत जानकारी अद्यतन करने  कार्यालय प्रमुख पर निर्भर है तथा जानकारी अद्यतन करने में अधिक समय लगता है। इन असुविधाओं को ध्यान में रखते हुए वित्त विभाग के निर्देशानुसार कार्मिक संपदा मॉड्यूल में जानकारी अद्यतन करने संचालनालय कोष एवं लेखा ने  employee comer mobile app बनायी है एवं employee comer web application को संशोधित किया गया है। इसके माध्यम से वे सभी शासकीय सेवक जिसका employee code जारी हो चुका है।

वे मेकर के रूप में स्वयं की जानकरी अद्यतन कर सकेंगे तथा चेकर (कार्यालय प्रमुख) द्वारा इन जानकारियों को सेवा पुस्तिका के अभिलेखों के आधार पर अद्यतन किया जाएगा।


अन्य पोस्ट