रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 22 अक्टूबर। पश्चिम विधायक राजेश मूणत ने वार्ड 37 एवं 38 के क्षेत्र में विभिन्न 4 स्थानों पर 40 लाख रूपये की लागत से नवीन विकास कार्यों को भूमिपूजन कर आरम्भ करवाया।
इस मौके पर पार्षद एवं एमआईसी सदस्य श्री रितेश त्रिपाठी पूर्व सभापति प्रफुल्ल विश्वकर्मा सहित नागरिक बड़ी संख्या में मौजूद रहे। अधोसंरचना मद के तहत हनुमान मन्दिर के बाजू में मंच शेड में स्लेब निर्माण कार्य 10 लाख रूपये, हांडीपारा में नाली के ऊपर लोहे की जाली लगवाने का कार्य 10 लाख रूपये, हांडीपारा में सीसी रोड निर्माण कार्य 10 लाख रूपये, निगम कॉलोनी शिव नगर में नाले के आरसीसी लेंटर कव्हर का कार्य 10 लाख रूपये की लागत से होंगे।
वार्ड 38 के क्षेत्र में भीमनगर में 5 लाख रूपये की लागत से नवनिर्मित नए सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया। ठाकरे चौक के पास नए सामुदायिक भवन का शीघ्र निर्माण करने 9 लाख 85 हजार रूपये की स्वीकृत लागत से श्रीफल फोडक़र भूमिपूजन किया। जहां वार्ड पार्षद दीपक जायसवाल सहित बजरंग खंडेलवाल, गणमान्य जन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा ने वार्ड 35 के क्षेत्र में मुख्य मार्गो में सडक़ डामरीकरण कार्य एवं वार्ड क्षेत्र में सीसी रोड एवं नाली निर्माण के नवीन विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। जहां वार्ड पार्षद एवं एमआईसी सदस्य आकाश तिवारी सहित गणमान्यजन उपस्थित रहे। 40 लाख रूपये से सडक़ डामरीकरण 13 लाख रूपये से सी सी रोड एवं नाली निर्माण होगा। मिश्रा ने निगम अमले को सभी कार्य शीघ्र शुरू कर समयसीमा के भीतर गुणवत्ता से पूर्ण करवाने कहा।