रायपुर

आंजनेय विवि की प्रतिष्ठित वार्षिक प्रतिस्पर्धा सृजन 3.0
22-Oct-2024 2:47 PM
आंजनेय विवि की प्रतिष्ठित वार्षिक प्रतिस्पर्धा सृजन 3.0

रायपुर, 22 अक्टूबर। आंजनेय विश्वविद्यालय ने बताया कि हर वर्ष आयोजित की जाने वाली प्रतिष्ठित वार्षिक प्रतिस्पर्धा सृजन 3.0 का शुभारंभ 22 अक्टूबर से होगा। तीन दिवसीय यह आयोजन 24 अक्टूबर तक चलेगा, जिसमें विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राएं बढ़-चढक़र भाग लेंगे। इस वर्ष के सृजन 3.0 का मुख्य आकर्षण 24 विविध प्रतिस्पर्धाओं की श्रंखला है, जिसमें विद्यार्थी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। कार्यक्रम में शामिल होने वाली प्रतिस्पर्धाओं में वाद-विवाद, नृत्य, कबड्डी, रोबो रेस, पेंटिंग, शार्क टैंक, डिस्कस थ्रो, मॉडल मेकिंग, फैशन शो, सिंगिंग, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, बैंड, फोटोग्राफी, ज्वेलिन थ्रो, रंगोली, मेहंदी, फेस पेंटिंग और अन्य गतिविधियाँ प्रमुख हैं। 

विश्वविद्यालय ने बताया कि इस प्रतिस्पर्धा में विजयी होने वाले विद्यार्थियों को नकद पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा, जो उनकी कड़ी मेहनत और उत्कृष्टता को प्रदर्शित करेगा। कार्यक्रम की संयोजिका डॉ जैस्मिन जोशी ने बताया कि विश्वविद्यालय के मुख्य परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम के लिए सभी तैयारियाँ पूरी हो चुकी हैं। यह आयोजन विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच प्रदान करेगा, साथ ही उनके कौशल और आत्मविश्वास को भी बढ़ावा देगा। 

डॉ जोशी ने बताया कि इस बार का सृजन 3.0 और भी बड़े पैमाने पर आयोजित किया जा रहा है, जिसमें विद्यार्थियों की भागीदारी और भी अधिक संख्या में देखी जा रही है। यह आयोजन युवाओं में सकारात्मक प्रतिस्पर्धा की भावना को प्रोत्साहित करने और उनकी बहुमुखी प्रतिभाओं को निखारने के उद्देश्य से किया जा रहा है।
 


अन्य पोस्ट