रायपुर

रायपुर, 21 अक्टूबर। कोडार बाँध में चल रहे 1 सीजी एनसीसी नेवल युनिट के पाल नौकायान अभियान के सातवे दिन, एनसीसी कैडेटों ने नौकायान करते हुए 200 किलोमीटर का साहसिक सफर तय किया। आज शाम तक कि 25 किलो मीटर की सेलिंग को मिलाकर कैडेट्स और प्रशिक्षक टीम ने यह दूरी सफलता पूर्ण प्राप्त किये। ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर वी एस चौहान, लेफ्टिनेन्ट कमांडर पी अनिरूध कमांडिंग ऑफिसर 1 सीजी नेवल यूनिट रायपुर और लेफ्टिनेन्ट कर्नल प्रदीप कुमार डिप्टी कैप कमांडर ने प्रतिभागी कैडेटों के इस हौसले की सराहना की। सेलिंग नेवल ओरियंटेसन के साथ-साथ हाल्ट एरिया में नेवल एनसीसी के केडेट के सामाजिक अभियान जैसे एड्स जागरूकता, नशा उन्मूलन, कैंसर जागरूकता, मातृ रक्षा, बेटी बेटा एक समान, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं इत्यादि में भाग लेकर ग्रामीणों को इन सब विषयों पर जागरूक कर रहे हैं। भारतीय नौसेना के प्रशिक्षण टीम के वरिष्ठ प्रशिक्षक पेटी ऑफिसर पवन कवाडकर, सेमनशिप प्रशिक्षक पेटी ऑफिसर सुर्यकांत खटुवा, गनरी प्रशिक्षक सुमीत, पेटी ऑफिसर सुमंत बराल, पेटी ऑफिसर बलवेन्द्र कुमार, पेटी ऑफिसर अमर दीप चावड़ा, पेटी ऑफिसर जितेन्द्र, और रेस्क्यू बोट आपरेटर त्रिलोक ठाकुर, विकास एवं द्वारिका प्रसाद मौर्य के अथक प्रयास से सेलिंग एक्सपीडिशन सुचारू रूप से संचालित हो रहा है।