रायपुर

रजनी ताई की संपत्ति, बेटों में झगड़ा, मारपीट
21-Oct-2024 7:01 PM
रजनी ताई की संपत्ति, बेटों में झगड़ा, मारपीट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 21 अक्टूबर। भाजपा की पूर्व विधायक श्रीमती रजनी ताई उपासने के परिवार में संपत्ति विवाद चल रहा है। इसी कड़ी में रजनी ताई के बड़े बेटे जगदीश उपासने ने अपने छोटे भाई सच्चिदानंद उपासने की पिटाई कर दी। इसका वीडियो भी वायरल हुआ है।

हालांकि इस पूरे मामले की पुलिस में रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है। राज्य ब्रेवरेज कार्पोरेशन के पूर्व चेयरमैन सच्चिदानंद उपासने ने ‘छत्तीसगढ़’ से चर्चा में कहा कि उनके बड़े भाई ने मां को अपने पास रखा है। संपत्ति पर कब्जा कर लिया है, और उल्टे मुझ पर संपत्ति कब्जा करने का आरोप लगा रहे हैं। वरिष्ठ पत्रकार जगदीश उपासने का एक वीडियो भी वायरल हुआ है जिसमें वो सच्चिदानंद को थप्पड़ मारते दिखाई दे रहे हैं। इससे पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा था कि कोई बेटा अपनी मां के घर का ताला तोडक़र उसके घर में दिनदहाड़े डकैती डाल सकता है? हाँ, जरूर अगर बेटा छत्तीसगढ़ भाजपा का हो।

छत्तीसगढ़ भाजपा के ऐसे ही जमीनों के दलाल और दुर्भाग्य से मेरे छोटे भाई सच्चिदानंद उपासने, और उसके साथी आलोक श्रीवास्तव ने अपने साथियों संग हमारी माता, रायपुर के पूर्व विधायक 92 वर्षीय रजनी ताई उपासने के घर ऑफिस के ताले तोडक़र उसमें रखा सामान लूट लिया। उन्होंने आगे यह भी लिखा था कि नरेन्द्र मोदी सरकार की उपलब्धियों पर भाजपा के लोकल नेता किस तरह पानी फेरते हैं, यह उसकी एक मिसाल है। छत्तीसगढ़ में अपराधों का ग्राफ ऐसे ही नहीं ऊपर जा रहा। मुझे उम्मीद नहीं थी कि रायपुर पुलिस इसकी रिपोर्ट दर्ज करेगी।


अन्य पोस्ट