रायपुर

कंप्यूटर ऑपरेटरों ने भी डिप्टी सीएम का बंगला घेरा
21-Oct-2024 7:00 PM
कंप्यूटर ऑपरेटरों ने भी डिप्टी सीएम का बंगला घेरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 21 अक्टूबर। बीते एक माह से तूता में धरनारत धान खरीदी केंद्रों के कंप्यूटर ऑपरेटर भी डिप्टी सीएम विजय शर्मा के सिविल लाइंस स्थित निवास के बाहर धरने पर  बैठ गए। जो सीएम हाउस से महज 100 मीटर की दूरी पर है।ये सभी 35 दिनों से

तूता नवा रायपुर में  धरना दे रहे थे। आचार संहिता  प्रभावशाली बताते हुए जिला प्रशासन ने आज खदेड़ दिया उसके बाद सभी यहां पहुंचे। और सडक़ पर धरने पर बैठ गए। इनका कहना है कि वे लोग 17 वर्ष से खरीदी केंद्रों में कार्यरत हैं लेकिन अब तक उनका मूल विभाग तय नहीं है और वेतन भी न्यूनतम मजदूरी की तरह दी जा रही है। आपरेटर संघ के प्रदेश अध्यक्ष अपिकांत मोहरे ने बताया कि प्रदेश के धान उपार्जन केन्दों में कुल 2739 डाटा एन्ट्री आपरेटर कार्यरत है। हमारी 2 सूत्रीय मांगें हैं कि  डाटा एन्ट्री आपरेटर का विभाग तय कर नियमितिकरण किया जाए। पिछले वर्ष जारी  वित्त निर्देश  के अनुसार संविदा वेतनमान में 27 प्रतिशत वृद्धि का लाभ प्रदान कर 23350/- रूपये मासिक संविदा वेतनमान अगस्त 2023 से दिया जाए।


अन्य पोस्ट