रायपुर

बातें अलग-अलग
20-Oct-2024 4:32 PM
बातें  अलग-अलग

रायपुर, 20 अक्टूबर।  यह तस्वीर,कांग्रेस के रायपुर दक्षिण विधानसभा के लिए हुए कार्यकर्ता सम्मेलन के मंच की है। सम्मेलन में जुटी अच्छी खासी भीड़ से नेता गदगद रहे। मंच पर बैठे पूर्व मंत्रियों रविंद्र चौबे ने पहले ताम्रध्वज साहू से कुछ कहा फिर साहू ने यह बात नेता प्रतिपक्ष डॉ महंत को पास ऑन किया। वो क्या बात रही होगी, तीनों ही जानते हैं। इनसे इतर पीसीसी चीफ दीपक बैज और पूर्व सीएम भूपेश बघेल भी एक-दूसरे से बातें करते रहे। 
 


अन्य पोस्ट