रायपुर

दो दिनों में 17 नामांकन खरीदे गए
20-Oct-2024 4:26 PM
दो दिनों में 17 नामांकन खरीदे गए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 20 अक्टूबर। 
रायपुर दक्षिण उप चुनाव के  दूसरे दिन शनिवार को  भी 9 नामांकन आवेदन खरीदे गए। अब तक 17 अभ्यर्थियों ने नामांकन आवेदन खरीदा है। पहले दिन 8 फार्म लिए गए थे। भरे हुए नामांकन पत्रों को 21 अक्टूबर तक जमा कर सकते है।  नामांकन आवेदन दाखिल करने की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर है। 28 अक्टूबर को नामांकन की सवीक्षा की जाएगी। 30 अक्टूबर को उम्मीदवारी वापस ले सकते है। कल सोमवार से इसमें और तेजी आएगी। 

आम आदमी पार्टी को संदेह 
दूसरी ओरआम आदमी पार्टी के लोकसभा अध्यक्ष अजीम खान एवं कर्मचारी विंग के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार झा ने आशंका व्यक्त की है कि कल शनिवार को  निर्धारित कार्यालयीन समय के बाद नामांकन फार्म सुनील सोनी को उपलब्ध करा दिया गया है। बाकायदा योजना बद्ध तरीके से उनका नाम निर्देशन पत्र के लिए निर्धारित शुल्क जमा नहीं हुआ है इसलिए प्रशासन बचाव में यह पक्ष प्रस्तुत कर सकता है कि उन्हें नामांकन राशि जमा न होने के कारण नाम निर्देशन पत्र उपलब्ध नहीं कराया गया है। किंतु देर शाम सुनील सोनी को तैयारी हेतु नाम निर्देशन पत्र की छाया प्रति गुप्त रूप से उपलब्ध करा दी गई है?। नेता द्वय आरोप लगाया है कि इससे चुनाव में सत्ता व शासन का दुरुपयोग होगा, यह स्पष्ट परिलक्षित हो रहा है। इस संबंध में आप पार्टी के नेता मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीनाबाबा कंगाले से कार्यालय में मिलने का प्रयास किया। किंतु रविवार होने के कारण उनसे चर्चा नहीं हो पाई।
 


अन्य पोस्ट