रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 20 अक्टूबर। रायपुर दक्षिण सीट से करीब दर्जन भर मुस्लिम समाज से प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतर सकते हैं। कहा जा रहा है कि कांग्रेस के परंपरागत वोटों पर सेंध लगाने की रणनीति के तहत ये प्रत्याशी उतर सकते हैं। आम चुनाव में भी आधा दर्जन से अधिक मुस्लिम प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे थे तब मेयर एजाज ढेबर के प्रयासों से ज़्यादातर ने नाम वापस ले लिए थे। मगर उपचुनाव में फिर यही कोशिश हो रही है। भरोसेमंद सूत्रों के मुताबिक अलग -अलग मुस्लिम मोहल्ले से नाम तय किए गए हैं। एक-दो दिन दिनों में नामांकन पत्र खरीद के साथ ही दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
रायपुर दक्षिण में करीब 20 हजार मुस्लिम समाज के वोटर हैं। खास बात यह है कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार नहीं रह गई है। ऐसे में आम चुनाव की तरह मुस्लिम प्रत्याशियों की नाम वापसी में मुश्किलें आ सकती है। भाजपा ने सुनील सोनी को प्रत्याशी बनाया है। जबकि कांग्रेस ने अब तक प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है। बहरहाल, नामांकन दाखिल होने के बाद माहौल गरमाने के आसार हैं।