रायगढ़
बाबा पर अभद्र टिप्पणी, आरोपी गिरफ्तार
31-Jan-2026 8:23 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायगढ़, 31 जनवरी। सोशल मीडिया पर सत्यनारायण बाबा के संबंध में आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले युवक आरोपी सरोज रात्रे को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है, जिसे आज न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है। साइबर एक्सपर्ट टीम द्वारा तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी की पहचान कर एक टीम तत्काल कोरबा रवाना की गई, जहां कोरबा पुलिस के सहयोग से आरोपी सरोज रात्रे को धर दबोचा गया। आरोपी के कब्जे से सोशल मीडिया पर अवांछित सामग्री शेयर करने में प्रयुक्त मोबाइल फोन जब्त किया गया है। थाना प्रभारी कोतरारोड़ निरीक्षक मोहन भारद्वाज के नेतृत्व में प्रकरण की विस्तृत विवेचना जारी है तथा अन्य संलिप्त व्यक्तियों की भूमिका पर भी विधि अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


