रायगढ़

गांधी पुण्यतिथि पर शराब बिक्री का कांग्रेस ने किया तीखा विरोध
31-Jan-2026 7:03 PM
गांधी पुण्यतिथि पर शराब बिक्री का कांग्रेस ने किया तीखा विरोध

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 31 जनवरी। महात्मा गांधी की पुण्यतिथि 30 जनवरी को शुष्क दिवस की वर्षों पुरानी परंपरा को तोड़ते हुए जिले में शराब दुकानों के खुले रहने पर कांग्रेस पार्टी ने कड़ा विरोध दर्ज कराया है। कांग्रेस नेताओं ने इसे बापू के आदर्शों और शहादत दिवस का खुला अपमान बताते हुए राज्यपाल के नाम संयुक्त कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। 

कांग्रेस का आरोप है कि भाजपा सरकार के संरक्षण में पहली बार 30 जनवरी जैसे पवित्र दिन पर शराब की बिक्री कराई गई, जो न केवल स्वतंत्रता संग्राम के मूल्यों के खिलाफ है बल्कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विचारों का भी अपमान है। ज्ञापन में कांग्रेस ने स्पष्ट किया कि आजादी के बाद से अब तक 30 जनवरी को शुष्क दिवस के रूप में मनाया जाता रहा है और इस दिन शराब दुकानों को बंद रखने की परंपरा रही है। बावजूद इसके इस वर्ष शराब बिक्री की अनुमति देकर सरकार ने एक खतरनाक परंपरा की शुरुआत की है। 

कांग्रेस ने चेतावनी दी कि यदि तत्काल प्रभाव से शराब बिक्री पर रोक नहीं लगाई गई और शुष्क दिवस की मर्यादा बहाल नहीं की गई, तो पार्टी उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगी। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि यह संघर्ष बापू के सपनों के भारत और नैतिक राष्ट्र निर्माण के लिए जरूरी है।

ज्ञापन के माध्यम से कांग्रेस ने राज्यपाल से आग्रह किया कि वे इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप करें और सरकार को निर्देशित करें कि महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर शराब दुकानों को अनिवार्य रूप से बंद रखा जाए।


अन्य पोस्ट