रायगढ़

बालिका से छेडख़ानी, आरोपी गिरफ्तार
30-Jan-2026 7:25 PM
बालिका से छेडख़ानी, आरोपी गिरफ्तार

रायगढ़, 30 जनवरी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायगढ़ शशि मोहन सिंह के दिशा निर्देशन पर बालिका से छेडख़ानी के गंभीर मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। पीडि़ता अपने परिजनों के साथ थाना पुसौर पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि राहुल सिंह नामक युवक आए दिन उसके आने-जाने पर अशोभनीय टिप्पणी करता था। कल सुबह जब उसके माता-पिता बाजार गए हुए थे और वह घर में खाना बना रही थी, तभी आरोपी उसके घर का दरवाजा खटखटाकर अंदर घुस आया। किचन से बाहर आने पर आरोपी उसके पिता के बारे में पूछने लगा, पीडि़ता द्वारा घर में कोई नहीं होने की बात बताने पर आरोपी ने बालिका को अकेला पाकर बेइज्जती करने की नीयत से छेडख़ानी शुरू कर दी। बालिका के शोर मचाने पर उसकी दादी मौके पर पहुंची, तब आरोपी घर से फरार हो गया। बाद में पीडि़ता ने घटना की जानकारी अपनी दादी एवं माता-पिता को दी।

पीडि़ता की रिपोर्ट पर थाना पुसौर में  धारा 74, 75(2), 331(3) भारतीय न्याय संहिता एवं धारा 8 पॉक्सो एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी राहुल सिंह को गिरफ्तार किया गया, जिसे आज माननीय न्यायालय में प्रस्तुत कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।


अन्य पोस्ट