रायगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 30 जनवरी। जिले में सोशल मीडिया पर एक बाबा के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने का मामला तूल पकडऩे लगा है। इस मुद्दे पर साहू समाज ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर दोषी युवक के खिलाफ तत्काल कार्रवाई और गिरफ्तारी की मांग की है। यह घटना कोसमपारा बाबाधाम में पिछले 28 वर्षों से तपस्या कर रहे बाबा सत्यनारायण से जुड़ी है।
जिला साहू संघ रायगढ़ के अध्यक्ष डिग्री लाल साहू के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक को दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि एक युवक ने सोशल मीडिया पर बाबा के विरुद्ध अत्यंत आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया है। ज्ञापन में इस बात पर जोर दिया गया है कि बाबा केवल साहू समाज के ही नहीं, बल्कि सर्व समाज के लिए श्रद्धेय और आस्था का प्रतीक हैं। उनके विरुद्ध की गई ऐसी टिप्पणियां न केवल साहू समाज बल्कि पूरे समाज की भावनाओं को आहत करती हैं।
साहू समाज ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सोशल मीडिया अकाउंट की तत्काल जांच कर दोषी युवक की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है। समाज का मानना है कि इस प्रकार की टिप्पणियां सामाजिक सद्भाव को बिगाड़ सकती हैं और ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई आवश्यक है।


