रायगढ़
शादी समारोह से लौटते हादसा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 29 जनवरी। रायगढ़ जिले में गुरुवार के तडक़े दहेज सामान से लोड माजदा वाहन और हाईवा में आमने सामने जोरदार टक्कर हो जाने की घटना में माजदा वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं तीन अन्य को गंभीर चोट आई है। उक्त घटना घरघोड़ा थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार घरघोड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम बईहामुड़ा गांव के पास स्थित सन स्टील प्लांट के गेस्ट हाउस के सामने सुबह तकरीबन 4 बजे के आसपास एक लोड माजदा वाहन और तेज रफ्तार हाईवा वाहन के बीच आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में जहां दोनों ही वाहनों के परखच्चे उड़ गए वहीं माजदा वाहन के चालक मनोज मिंज 30 साल, निवासी जमनीपाली दर्री की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं माजदा वाहन के सामने बैठे निर्मल मिंज, जोसेफ सोरेंग एवं वालटन एक्का को गंभीर चोट आने पर उन्हें रायगढ़ मेडिकल कालेज अस्पताल रिफर किया गया है। इसके अलावा वाहन के पीछे बैठे रोशन खाखा, सुमिंज मिंज, अनिकेत खाखा एवं अन्य लोग को हल्की चोट आने पर उन्हें घरघोड़ा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है कि माजदा वाहन में सवार लोग कोरबा से 27 जनवरी को बारात लेकर झारखण्ड के सीमडेगा गए थे। जहां से शादी समाप्त के बाद माजदा वाहन में 10 से अधिक लोग सवार होकर अपने घर लौट रहे थे इसी बीच यह घटना हो गई।
बहरहाल घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजते हुए परिजनों को घटना से अवगत करा दिया है। साथ ही हाईवा चालक को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।


