रायगढ़

गांव पहुंचा 20 हाथियों का दल, दो दिनों में मकान तोडक़र फसलों को पहुंचा रहे नुकसान
12-Dec-2025 8:17 PM
गांव पहुंचा 20 हाथियों का दल, दो दिनों में मकान तोडक़र फसलों को पहुंचा रहे नुकसान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 12 दिसंबर। रायगढ़ जिले में दो दिनों से 20 हाथियों का दल गांव पहुंच कर ग्रामीणों के मकान को तोड़ते हुए फसलों को भी नुकसान पहुंचा रहा है। वन विभाग की टीम नुकसान का आकलन के करते हुए हाथियों के दल पर निगरानी रखते हुए गांव के ग्रामीणों को सावधानी बरतने अपील की जा रही है। मामला धर्मजयगढ़ वन मंडल का है।

मिली जानकारी के मुताबिक रायगढ़ जिले के धर्मजयगढ़ वन मंडल में इन दिनों 37 हाथी अलग अलग दल में विचरण कर रहे है, जिसमें कापू रेंज के लिप्ती बीट में सबसे अधिक 20 हाथी का दल पिछले दो दिनों से विचरण कर रहा है, जिसमें शावक भी शामिल है। 20 हाथियों का दल जहां कल गांव में कुछ मकान को तोड़ा था वहीं बीती रात बांधपारा पाराघाटी में दिलीप, यदुमणी यादव के मकान को तोड़ते हुए तीन बोरियों से अधिक धान और मक्के का खाया है। साथ ही साथ पखनाकोट में हाथियों के दल ने वहां लगे गोभी, टमाटर के फसलों को भी नुकसान पहुंचाया है। 

कापू के लिप्ती बीट के कमरई, सोनाजोरी, और पखनाकोट इलाके में 20 हाथियों के पहुंचने की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुंचकर ना केवल हाथियों के दल को जंगल की तरफ खदेड़ा बल्कि हाथियों के दल पर 24 घंटे निगरानी की जा रही है। हाथी प्रभावित गांव के लगातार मुनादी कराते हुए सुबह व शाम के समय जंगल तरफ नही जाने की अपील की जा रही है। साथ ही साथ बस्ती के करीब हाथियों के पहुंचने पर उससे दूरी बनाये रखने की बात कही जा रही है। ताकि किसी प्रकार की अनहोनी घटना न घटित हो। 


अन्य पोस्ट