रायगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 12 दिसंबर। रायगढ़ जिले में तेज रफ्तार ट्रैक्टर की ठोकर से बाईक सवार एक युवक की मौत हो गई वहीं उसकी पत्नी को भी चोट आने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसी तरह की दूसरी घटना में अज्ञात वाहन की ठोकर से एक ग्रामीण की मौत हो गई वहीं उसके बेटे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों मामला अलग-अलग थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार लाभोराम यादव 31 साल ने धरमजयगढ़ थाने में रिपोर्ट लिखाते हुए बताया कि कल सुबह 10 बजे उसके बड़े भाई चनगुंजन यादव अपनी पत्नी चंद्रकला यादव के साथ मोटर सायकल में सवार होकर प्याज भाजी गाछी लेने घरघोड़ा बाजार गए हुए थे। लाभोराम यादव ने बताया कि शाम करीब साढ़े 4 बजे उसे सूचना मिली कि ग्राम बोकी पतरापारा के पास उनके भैया-भाभी का एक्सीडेंट हो गया है। घटना की सूचना मिलते ही जब वह मौके पर पहुंचा तो देखा कि भैया-भाभी सडक़ किनारे गिर पड़े थे और बगल में ट्रैक्टर पलटा हुआ था। उसके भाई की मोटर सायकल भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी। संजीवनी 108 की मदद से दोनों को इलाज हेतु धरमजयगढ़ सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां प्रारंभिक जांच के दौरान ही डॉक्टर ने चनगुंजन यादव को मृत घोषित कर दिया। वहीं चंद्रकला यादव को अस्पताल भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।
महिला ने बताया कि जब वे घरघोड़ा बाजार से वापस अपने गांव लौट रहे थे और वे जब ग्राम बोकी पतरापारा के पास पहुंचे ही थे कि सुपकोना की ओर से महेन्द्रा ट्रैक्टर के चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए उन्हें सामने से जोरदार ठोकर मारकर फरार हो गया।
बहरहराल मृतक के भाई लाभोराम यादव की रिपोर्ट के बाद धरमजयगढ़ पुलिस आरोपी ट्रैक्टर चालक के खिलाफ धारा 184 ,106(1) 125(ए) , 281-बीएनएस के तहत अपराध दर्ज करते हुए आरोपी चालक की पतसाजी में जुट गई है।
इसी तरह की दूसरी घटना में करनू नाग ने लैलूंगा थाना में रिपोर्ट लिखाते हुए बताया कि कल दोपहर साढ़े 3 बजे उसका भतीजा प्रदीप नाग अपने बेटे के साथ मोटर सायकल में सवार होकर अपने गांव पीठाआमा से निजी काम के सिलसिले में लैलूंगा गया हुआ था। लैलूंगा से अपना काम निपटाकर दोनों पिता-पुत्र जब घर लौट रहे थे। इस दौरान जब वे रूडकेला विंकल क्रेसर के पास पहुंचे ही थे के सामने की तरफ से आ रहे अज्ञात वाहन के चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। इस दुर्घटना में प्रदीप नाग के गर्दन, मुंह व सीना के अलावा उसके बेटे को हाथ एवं पेट में चोट आने पर तत्काल उन्हें लैलूंगा सिविल अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान प्रदीप नाग की अस्पताल में मौत हो गई।
वहीं उसके बेटे अनिल नाग का अस्पताल में इलाज जारी है।
परिजनों की रिपोर्ट के बाद लैलूंगा पुलिस अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ धारा 184, 106(1), 125, 281 बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।


