रायगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 11 दिसंबर। जूटमिल थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मिडमिडा डीपापारा में आपसी रंजिश के चलते चचेरे भाई पर चाकूनुमा हथियार से हमला कर फरार हुए आरोपी को जूटमिल पुलिस ने गिरफ्तार कर गैर जमानती धाराओं में कार्रवाई करते हुए न्यायिक रिमांड पर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।
घटना को लेकर पीडि़ता संतोषी चौहान पति अशोक चौहान उम्र 40 वर्ष द्वारा 6 नवंबर को थाना जूटमिल में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी, जिसमें बताया गया था कि उसी दिन शाम को उनके पति अशोक चौैहान को रिश्ते के देवर प्रहलाद चौैहान द्वारा पुरानी रंजिश को लेकर मां-बहन की अश्लील गालियां दी जा रही थीं। विरोध करने पर आरोपी ने जान से मारने की धमकी देते हुए अपने हाथ में रखे धारदार वस्तु से नाक व पेट की ओर वार कर गंभीर चोट पहुंचाई।
महिला के लिखित आवेदन पर थाना जूटमिल में आरोपी के खिलाफ धारा 296, 351(2), 115(2) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान घायल अशोक चौहान का मेडिकल परीक्षण कराया गया, जिसमें एक्स-रे एवं सीटी स्कैन कराने की सलाह दी गई। मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर प्रकरण में धारा 118(1) बीएनएस जोड़ी गई। घटना के बाद से आरोपी फरार चल रहा था, जिसे मुखबिर सूचना पर गिरफ्तार किया गया।
आरोपी प्रहलाद चौहान पिता जयपाल चौहान उम्र 37 वर्ष निवासी मिडमिडा थाना जूटमिल रायगढ़ के मेमोरेंडम पर सब्जी छीलने वाला पीलर (छिलनी) जब्त किया गया, जिससे उसने वार करना स्वीकार किया। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल वारंट पर जेल दाखिल किया गया।
अज्ञात वाहन की ठोकर
से एक युवक की मौत
रायगढ़, 11 दिसंबर। देहजरी पंचायत के पास कोल्ड स्टोरेज के समीप एक दर्दनाक सडक़ हादसा हो गया। तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को जोरदार ठोकर मार दी, जिसमें युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलते ही 112 पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को शासकीय अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।
वहीं मृतक की पहचान अनिल कुमार सारथी, निवासी डिपापारा नगोई, खरसिया के रूप में की गई है। दुर्घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल सीजी 12 एजेड 1863 नंबर की बताई जा रही है। पुलिस अज्ञात वाहन और चालक की तलाश में जुट गई है तथा मामले की जांच जारी है।


