रायगढ़

फिंगर प्रिंट लेकर खाते से निकाले 85 हजार, 2 बंदी
29-Oct-2022 6:44 PM
फिंगर प्रिंट लेकर खाते से निकाले 85 हजार, 2 बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 29 अक्टूबर। कुमरता के ग्रामीण से धोखाधड़ी कर उसके बैंक खाते से 85,000 रुपए निकालने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है।

पुलिस के मुताबिक आवेदक प्रेमसिंह सिदार कुमरता ने गांव के कैलाश सिदार के द्वारा ग्रामीण बैंक शाखा से फर्जी तरीके से 85,000 हजार रूपये आहरण कर लिये जाने संबंधी शिकायत पत्र दी गई थी, जिसकी जांच दौरान आवेदक, गवाहों का बयान लिया गया।

 जांच में पाया गया कि गांव का कैलाश सिदार ने प्रेम सिदार को कृषि विभाग से खाद, बीज दिलाउंगा कहकर उसका आधार नम्बर लेकर कुछ फार्म में उसका दस्तख्त कराया और एमशील में अंगूठा का निशान ले लिया कि जरूरत पडऩे पर उसका उपयोग करेगा किन्तु कैलाश सिदार एमशील में लिया फिंगर प्रिंट अपने साथी कीर्तन गुप्ता को रुपये निकालने दे दिया।

कीर्तन गुप्ता 21 अप्रैल से 4 मई तक प्रेम सिदार के खाते से 85,000 रूपये निकाल लिया, जिसमें 4,000 रूपये कैलाश सिदार को दिया और बाकी रुपये स्वयं खर्च किया। आरोपी कैलाश सिदार (30) कुमरता थाना कापू के मेमोरंडम पर उसका मोबाइल तथा आरोपी कीर्तन गुप्ता (53) कुडकेल खजरी थाना कांसाबेल जिला जशपुर के मेमोरंडम पर अंगूठा लगाने का बायोमेट्रिक मशीन, सेन्ट्रल बैंक पत्थलगांव एवं स्टेट बैंक कांसाबेल का पासबुक, मोटर सायकल सीजी 14 जीई 1897 को जप्त कर दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

 


अन्य पोस्ट