राष्ट्रीय
केरल की स्वास्थ्य मंत्री हुईं क्वारंटीन
20-Apr-2021 3:49 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
तिरुवनंतपुरम, 20 अप्रैल | केरल की स्वास्थ्य मंत्री के.के. शैलजा ने मंगलवार को जानकारी दी कि अपने बेटे और उसकी पत्नी के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद उन्होंने खुद को क्वारंटीन कर लिया है।
शैलजा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से जानकारी देते हुए कहा कि क्वारंटीन होने का यह उनका खुद का निर्णय था।
शैलजा ने लिखा, "मुझमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं है, लेकिन मैं उनके संपर्क में थी । इसलिए मैंने क्वारंटीन होने का फैसला किया। पिछले कुछ दिनों में मैंने केवल ऑनलाइन बैठकों में हिस्सा लिया है और आगे भी ऐसा ही करती रहूंगी।अभी में कन्नूर में अपने घर पर आराम कर रही हूं।"
मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन भी पिछले सप्ताह कोविड निगेटिव आने के बाद कन्नूर में अपने घर में आइसोलेशन में हैं। (आईएएनएस)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे