राष्ट्रीय

यूपी में मेडिकल टीम पर हमला
19-Apr-2021 8:46 PM
यूपी में मेडिकल टीम पर हमला

बलिया (उप्र), 19 अप्रैल | एक ओर जहां कोरोना काल में चिकित्साकर्मी लोगों की हरसंभव मदद करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर लोग चिकित्साकर्मी पर हमला करने से भी बाज नहीं आ रहे हैं। उत्तर प्रदेश के बलिया में दो डॉक्टर सहित तीन चिकित्साकर्मियों और उनके चालक के एक समूह के लोगों द्वारा हमला किए जाने के बाद घायल हो गए। चिकित्साकर्मी वहां एक कोविड मरीज को दवा देने गए थे। यह घटना रविवार को बलिया के पासवान चौक गांव में हुई और बैरिया पुलिस स्टेशन में दर्ज शिकायत के अनुसार, मेडिकल टीम के वाहन को लगभग 60 लोगों ने घेर लिया और उन पर हमला किया गया।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) संजय यादव ने कहा, "टीम गांव के कोरोना मरीज घनश्याम को दवाइयां और उसकी स्थिति की जांच करने के लिए गई थी।"

घटना में घायल हुए चिकित्सा अधिकारी नीरज कुमार सिंह ने अपनी शिकायत में कहा, "महिलाओं और बच्चों सहित लगभग 60 लोगों ने हमारे सरकारी वाहन को घेर लिया और टीम पर हमला किया।"

हमले के पीछे का मकसद अभी तक पता नहीं चला है।

एएसपी ने कहा, "टीम के सदस्य किसी तरह वहां से भागने में सफल रहे। डॉ नीरज कुमार सिंह, डॉ. अमित कुमार गौतम, प्रयोगशाला सहायक उपेंद्र प्रसाद और ड्राइवर लाल बहादुर यादव घायल हो गए।"

इस मामले में जितेंद्र को गिरफ्तार कर लिया गया है।

बलिया की जिला मजिस्ट्रेट अदिति सिंह ने कहा कि "प्रशासन गिरफ्तार किये गये आरोपी को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) के तहत योजना बना रहा है।"(आईएएनएस)


अन्य पोस्ट