राष्ट्रीय
कुंभ से लौटने वालों को रहना होगा सेल्फ क्वारंटीन
19-Apr-2021 2:42 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
भोपाल, 19 अप्रैल | हरिद्वार के कुंभ में हिस्सा लेकर मध्य प्रदेश लौट रहे श्रद्धालुओं को अपने निवास, गांव या नगर में पहुंचने पर सेल्फ क्वारंटीन रहना होगा। इस संदर्भ में राज्य के गृह विभाग ने निर्देश जारी किए है। कोरोनावायरस संक्रमण की रोकथाम और बचाव के मद्देनजर हरिद्वार कुंभ मेले से वापस आ रहे श्रद्धालुओं को अपने निवास ग्राम पहुंचते की प्रशासनिक अमले को सूचना देना होगी। ऐसे श्रद्धालुओं की जानकारी अन्य जागरूक नागरिकों द्वारा भी जिला कलेक्टर या संबंधित क्षेत्र के एसडीएम कार्यालय को दी जा सकती है।
राज्य के गृह विभाग द्वारा समस्त जिला कलेक्टरों को आदेश जारी किए गए हैं कि कुंभ से लौट रहे तमाम श्रद्धालुओं के सेल्फ क्वारंटीन किया जाए। ताकि कोरोना संक्रमण को रोका जा सके। (आईएएनएस)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे