राष्ट्रीय

कोरोना : दिल्ली में आज रात से सोमवार सुबह तक लगा लॉकडाउन
19-Apr-2021 1:35 PM
कोरोना :  दिल्ली में आज रात से सोमवार सुबह तक लगा लॉकडाउन

राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में आज रात से सोमवार सुबह तक लॉकडाउन लगाने का ऐलान किया है.

केजरीवाल ने कहा, सभी परिस्थितियों का जायजा लेते हुए सरकार ने छह दिन का लॉकडाउन लगाने का निर्णय लिया है. आज रात 10 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन रहेगा.

केजरीवाल ने कहा कि ये एक छोटा लॉकडाउन है और इसे बढ़ाए जाने की उम्मीद कम है. उन्होंने कहा कि वो मानते हैं कि गरीब तबके के लोगों के लिए लॉकडाउन का समय बहुत मुश्किल होता है लेकिन उन्होंने लोगों से अपील की है कि इस दौरान वो दिल्ली छोड़कर न जाएं.

केजरीवाल ने कहा, "मेरा मानना है कि लॉकडाउन से कोरोना ख़त्म नहीं होता, इसकी स्पीड कम हो जाती है. इन 6 दिनों में हम बड़े स्तर पर बेड की व्यवस्था करेगें, दवाईयों और ऑक्सीजन की व्यवस्था करेंगे."

दिल्ली सरकार की तरफ़ से जारी आदेश में कहा गया है इस दौरान सभी ज़रूरी सेवाएं चालू रहेंगी. सब्जी, दूध, दवाईयों समेत दूसरी ज़रूरी चीज़ों की दुकानों को खुलने की इजाज़त दी गई है.

इसके अलावा ज़रूरी सेवाओं से जुड़े लोगों के लिए पास दिया जाएगा, ताकि वो एक जगह से दूसरी जगह जा सकें. इसके अलावा डॉक्टर और मीडिया के लोग आई कार्ड दिखाकर अपने काम पर जा सकते हैं.

परीक्षा देने जा रहे छात्रों को भी आई कार्ड दिखाने पर छूट मिलेगी. वैध टिकट के साथ रेलवे स्टेशन या एयरपोर्ट आने-जाने की छूट होगी.

इस दौरान दिल्ली मेट्रो, बसें और दूसरे पब्लिक ट्रांस्पोर्ट भी चलते रहेंगे. लेकिन सिर्फ पास या वैध आईकार्ड वाले लोगों को ही इनमें यात्री की इजाज़त होगी. प्रार्थना स्थल खुलेंगे लेकिन लोगों को इकट्ठा होेने की इजाज़त नहीं होगी. किसी भी तरह के धार्मिक आयोजनों की इजाज़त नहीं होगी. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट