राष्ट्रीय
ईडी के समन पर अधिकारियों के सामने पेश नहीं हुईं महबूबा मुफ्ती की मां
15-Apr-2021 10:31 PM

(Photo: IANS)
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
नई दिल्ली, 15 अप्रैल | जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की मां गुरुवार को एक मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष हाजिर नहीं हुईं। ईडी के सूत्रों के अनुसार, गुलशन आरा को गुरुवार को एजेंसी के श्रीनगर स्थित कार्यालय में ईडी अधिकारियों के सामने पेश होने के लिए कहा गया था, लेकिन उन्होंने किसी भी अन्य वैकल्पिक तारीख पर पूछताछ करने का अनुरोध किया।
ईडी ने 25 मार्च को मामले के संबंध में महबूबा मुफ्ती का बयान दर्ज किया था। वह राष्ट्रीय राजधानी में पूछताछ के लिए वित्तीय जांच के दो समन पर गैरहाजिर रहने के बाद ईडी के समक्ष पेश हुई थीं। (आईएएनएस)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे