राष्ट्रीय

पी. विजयन की रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव, चांडी अभी भी पॉजिटिव
14-Apr-2021 6:41 PM
पी. विजयन की रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव, चांडी अभी भी पॉजिटिव

 तिरुवनंतपुरम, 14 अप्रैल | बुधवार को जब केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन अपना कोविड टेस्ट कराया तो उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई, लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री ओमान चांडी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। वहीं स्पीकर पी श्रीरामकृष्णन की हालत में सुधार होने के बाद उनको आईसीयू से बाहर शिफ्ट कर दिया गया। विजयन और चांडी दोनों 8 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव हुए थे और पूर्व मुख्यमंत्री को कोझीकोड मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि मुख्यमंत्री को राजधानी के एक निजी अस्पताल में है।

स्पीकर श्रीरामकृष्णन मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती हैं।

विजयन जल्द ही कन्नूर अपने घर के लिए रवाना होंगे और नियमों का पालन कर क्वारंटीन रहेंगे।

उनकी बेटी और उनके पति की भी कोविड रिपोर्ट नेगेटिव आई है, लेकिन मुख्यमंत्री की पत्नी कमला विजयन कोरोना से संक्रमित हैं।

चांडी को पित्ताशय की बीमारी थी और अस्पताल में उनकी कड़ी देखभाल की जा रही है। उनके परिवार ने उन्हें छुट्टी देने को कहा है और उन्हें अपने निवास पर ले जाना चाहती है। उसका इलाज कर रहे डॉक्टरों की टीम उसके डिस्चार्ज पर अंतिम कॉल लेगी।(आईएएनएस)


अन्य पोस्ट