राष्ट्रीय

कश्मीर में 72 घंटों में 12 आतंकवादी मारे गए : डीजीपी
11-Apr-2021 6:26 PM
कश्मीर में 72 घंटों में 12 आतंकवादी मारे गए : डीजीपी

श्रीनगर, 11 अप्रैल | जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों ने पिछले 72 घंटों में हुई चार मुठभेड़ों के दौरान 12 आतंकवादियों को मार गिराया है। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिलबाग सिंह ने यह जानकारी दी है। उन्होंने पत्रकारों से कहा, "मारे गए आतंकवादी अल-बद्र, लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) और अंसार गजवातुल हिंद (एजीयूएच) संगठनों के थे।"

डीजीपी ने संवाददाताओं से कहा, "इनमें से एजीयूएच समूह के प्रमुख समेत 7 आतंकवादी, 3 अल-बद्र और 2 से लश्कर के आतंकवादी थे।"

उन्होंने कहा कि मारे गए लश्कर के 2 आतंकियों ने 9 अप्रैल को अनंतनाग जिले के बिजबेहरा में एक टेरिटेरियल आर्मी के जवान की हत्या की थी।

डीजीपी ने कहा, "दोनों हार्ड कोर आतंकवादी थे। 7 एजीयूएच आतंवादियों के खात्मे के साथ, संगठन का पूरी तरह सफाया हो गया है।"  (आईएएनएस)


अन्य पोस्ट