राष्ट्रीय
अशनूर कौर के डेब्यू वेब शो 'परी हूं मैं' का पोस्टर लॉन्च हुआ
10-Apr-2021 7:07 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
मुंबई, 10 अप्रैल | अशनूर कौर और डेलनाज ईरानी की अपकमिंग आगामी वेब सीरीज 'परी हूं मैं' का पोस्टर लॉन्च हो गया है। यह सीरीज 'पटियाला बेब्स' फेम अशनूर की डिजिटल शुरुआत है। अशनूर ने कहा, "मैं लॉन्च के लिए बेहद उत्साहित हूं, क्योंकि हम सभी ने पूरी मेहनत की है।"
अशनूर की मां की भूमिका निभाले वाली डेलनाज ने कहा, "एक कलाकार के रूप में, यह तकनीकी रूप से पहला वेब शो होने जा रहा है। अशनूर और बाकी कलाकारों के साथ काम करना बहुत अद्भुत था और निश्चित रूप से, विवेक खट्टर जी, जो एक शानदार लेखक हैं।"
सीरीज में जितेन लालवानी और अरुशी हांडा भी हैं, और यह 18 अप्रैल को वाह ऐप पर रिलीज होने के लिए तैयार है। (आईएएनएस)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


