राष्ट्रीय

गुरुग्राम में 1.51 लाख रुपये की फेक करेंसी बरामद, व्यक्ति गिरफ्तार
10-Apr-2021 7:04 PM
गुरुग्राम में 1.51 लाख रुपये की फेक करेंसी बरामद, व्यक्ति गिरफ्तार

गुरुग्राम, 10 अप्रैल | गुरुग्राम पुलिस ने शनिवार को सेक्टर-34 से 1.51 लाख रुपये के नकली नोट के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान राजस्थान के नागौर जिले के निवासी सरज ऊर्फ सोनू के रूप में हुई।

गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता सुभाष बोकेन ने कहा कि गुरुग्राम पुलिस की अपराध शाखा इकाई ने सेक्टर -34 मारबल बाजार से उस व्यक्ति को पकड़ा और उसके कब्जे से 200 रुपये के 758 नकली नोट जब्त किए।

उन्होंने कहा, "सरज नकली नोट देने के लिए गुरुग्राम आया था। वह कमीशन के आधार पर नकली नोट की आपूर्ति करता था। आरोपी ने जयपुर और अन्य क्षेत्रों में ऐसे नकली नोटों की आपूर्ति की थी। हम उससे पूछताछ कर रहे हैं। (आईएएनएस)


अन्य पोस्ट