राष्ट्रीय

तेलंगाना राज्यपाल, पुडुचेरी के उप-राज्यपाल ने चेन्नई में किया मतदान
06-Apr-2021 3:01 PM
तेलंगाना राज्यपाल, पुडुचेरी के उप-राज्यपाल ने चेन्नई में किया मतदान

चेन्नई, 6 अप्रैल | तेलंगाना की राज्यपाल और पुडुचेरी के उपराज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन ने मंगलवार को चेन्नई में मतदान किया और उसके बाद वे पुडुचेरी वापस चली गईं।

सुंदरराजन ने एक ट्वीट में कहा, "चेन्नई में मतदान करने के मेरे लोकतांत्रिक कर्तव्य को पूरा करने के बाद पुडुचेरी वापस पहुंच गई हूं। इस दौरान पुडुचेरी की स्थिति पर सलाहकारों और प्रमुख सचिव से बातचीत भी की। सुबह ही मतदान अच्छा है, इसे लेकर खुश हूं और उम्मीद कर रही हूं कि शाम तक अधिकतम मतदान होगा।"

उन्होंने यह भी कहा कि सुबह 11 बजे तक पुडुचेरी में 35.71 फीसदी मतदान हो चुका था। (आईएएनएस)
 


अन्य पोस्ट