राष्ट्रीय

नई दिल्ली, 6 अप्रैल। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने न्यायाधीश एनवी रमन्ना को देश का अगला मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया है. वे 24 अप्रैल को अपने पद की शपथ लेंगे.
वो 26 अगस्त 2022 तक अपने पद पर बने रहेंगे. जस्टिस नाथुलापति वेंकट रमन्ना को 2 फरवरी 2017 को सुप्रीम कोर्ट का जज नियुक्त किया गया था.
27 जून 2000 में वो आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट में स्थायी जज के तौर पर नियुक्त किए गए. इसके बाद साल 2013 में 13 मार्च से लेकर 20 मई तक वो आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट के एक्टिंग चीफ़ जस्टिस रहे.
2 सितंबर 2013 को उनकी पदोन्नति हुई और वो दिल्ली हाई कोर्ट के चीफ़ जस्टिस नियुक्त किए गए. इसके बाद 17 फरवरी 2014 को उन्हें सुप्रीम कोर्ट का जज बनाया गया.
फिलहाल सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ जजों की पंक्ति में मौजूदा सुप्रीम कोर्ट चीफ़ जस्टिस एसए बोबड़े के बाद वो दूसरे नंबर पर हैं. (bbc.com/hindi)